हरियाणा में सीवर में कूड़ा डालने वालों की अब नहीं खैर, प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 11:26 AM (IST)

कैथल : हरियाणा में प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। अब घरों और फैक्ट्रियों से निकलने वाले कूड़े को सीवर में बहाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मैनहोल और सीवर लाइनों में बार- बार जाम होता है और शहर में जल निकासी की समस्या बढ़ती है। इसको लेकर जन स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती करते हुए उल्लंघन करने वालों के सीवर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
बता दें कि काफी दिनों से सीवरेज मैनहोल में गोबर और ठोस कचरा मिलने की शिकायतें मिल रही थी। विभाग ने कहा कि सीवरेज प्रणाली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ जल निकासी की सुविधा देना है। जो लोग इसका उल्लघंन करेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)