सावधान ! अब टेलिग्राम पर पैसा डबल करने का झांसा दे रहे ठग, इन तरीकों से फसाते है लोगों को

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी):  जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आजकल डिजिटल का फायदा उठाकर साइबर अपऱाधी लोगो को अलग-अलग तरीके से लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जिस चीज की जरुरत लोगो को है उस चीज के माध्यम से गुगल पर लिंक या उसी नाम का कस्टमर केयर नम्बर डाल देते है जब किसी जरुरत मंद को जरुरत होती तो वह सीधा गुगल पर उस से सबंधित कस्टमर केयर नम्बर सर्च करता है जिससे आप उसे सही समझकर आप उसके साथ बातचीत करते है फिर साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी व ओटीपी इत्यादि पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है ।

ऐसे ही साइबर अपराधियो नें एक नया तरीका अपनाया है जो व्यकित ऑनलाईन वर्क गुगल पर सर्च करते है उनके नम्बर पर साइबर अपराधी कॉल करके आपको व्टसअप पर टेलिग्राम ग्रुप ज्वाईन करनें हेतु लिंक भेजते है पहले तो वह आपके टेलिग्राम के माध्यम से आपको छोटा टास्क जैसे किसी विडिया को लाइक करना या सबसक्राईब करनें के लिए कहते है फिर वह आपको उस चैनल को लाईक करनें या सबसक्राईब करनें के कुछ पैसे 100 या 50 रुपये आपको भेज देते है फिर वह पैसे इन्वेस्ट करनें के लिए कहते है जैसे कि अगर आप 2000 रुपये भेजतो हो तो आपको 2800 आपको तुरन्त मिलेंगे ऐसे ही 5000 भेजते हो तो 6800 रुपये ऐसे जो इन्वेस्ट लाखो रुपये तक कि दिखाई होती है ऐसे किसी भी प्रकार का झांसें में ना आए और किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार से पैसा इन्वेस्ट करें जब भी आप अपनें टेलिग्राम ग्रुप में देखोगे तो उसमें पैसा इन्वेस्ट करनें के बहूत सार स्क्रीन शॉट आपको दिखाई देते है जो कि उन्होनें खुद ही अपनें साथियो से डाले होते है जिससे आप देखकर खुद भी इन्वेस्ट करनें के लालच में आ जाते है ऐसे किसी अन्जान व्यकित के नम्बर युपीआई डी या किसी को पैसा डबल करनें के बहकावे में ना आएं ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस प्रकार की शिकायते साइबर कम्पलेंट पोर्टल पर प्राप्त हो रही है जिस सबंध में आप सावधान रहें और किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावे में ना आए अगर आप खुद सावधान है तो आपके साथ किसी भी प्रकार की ठगी नही हो सकती है क्योकि हम साइबर अपराधियो को बहकावें में आकर उनके अपना ओटीपी या लिंक इत्यादि पर क्लिक कर देते है जिससे हमारे साथ ठगी हो जाती है इस प्रकार का कोई भी व्यकित आपके साथ किसी प्रकार बातचीत करता है या किसी प्रकार की घटना आपके साथ घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

  • टेलिग्राम पर पैसा दोगुना करनें झांसें मे आनें से बचे ।
  • अज्ञात शख्स के लिंक को क्लिक न करें। क्लिक करते ही खाता खाली हो सकता है ।
  • कभी भी किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड न करें । इस तरह के एप रिमोट एप होते हैं जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है ।
  • जीएसटी, सर्विस टैक्स, कस्टम शुल्क के नाम पर ठगी हो रही है। अगर आपके पास इनके लिए फोन या मैसेज आएं तो सावधान रहें 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static