NSUI हरियाणा ने लांच की वेबसाइट, छात्रों की समस्याओं को विभाग के समक्ष उठाने का लिया प्रण: दिव्यांशु

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 10:40 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई की हरियाणा इकाई द्वारा चंडीगढ़ में एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर नई वेबसाइट लांच कर संकल्प- छात्र सशक्तिकरण मुहिम का आगाज किया गया। वहीं एनएसयूआई हरियाणा की वेबसाइट एवं संकल्प- छात्र सशक्तिकरण मुहिम का शुभारंभ करने पहुंचे एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि एनएसयूआई का प्रत्येक कार्यकर्ता छात्रों की समस्या का हल करवाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।

प्रत्येक छात्र के साथ डिजिटल माध्यम से जुड़कर उनकी समस्या का हल समयबद्ध तरीके करवाने  के मकसद से आज हमारे द्वारा एनएसयूआई हरियाणा की वेबसाइट लांच करने के साथ साथ हमने छात्रों की हर समस्या का हल करवाने का संकल्प लेकर संकल्प-छात्र सशक्तिकरण  मुहिम की शुरुआत की  है  एनएसयूआई हरियाणा द्वारा इसके लिए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर,पोर्टल,ट्विटर अकाउंट,व्हाट्सअप नम्बर समेत अन्य डिजिटल माध्यम छात्रों के लिए ऑनलाइन डिजिटल पटल पर उपलब्ध करवाए गए है। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि एनएसयूआई हरियाणा के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों व अन्य स्वयंसेवक साथियो के सहयोग से संकल्प,एक मुहिम शुरू करते यह निश्चय व संकल्प लिया गया है कि यदि कोई छात्र किसी समस्या से जूझ रहा है तो वह हमें इस पोर्टल,वेबसाइट आदि के माध्यम से सम्पर्क करें और हम उस छात्र की समस्या को सम्बंधित विभाग व अधिकारी के समक्ष 48 घण्टो के भीतर उठाकर हल करवाने का प्रयास करेंगे। 

दिव्यांशु ने कहा कि एनएसयूआई हरियाणा छात्रों और अधिकारियों/विभाग के बीच एक सम्पर्क सूत्र व लिंक बनने का काम करेगी जिससे जहां तो एक तरफ छात्रों की समस्याओ का समाधान होगा व छात्रों को आसानी होगी।एनएसयूआई हरियाणा द्वारा इसके लिए अलग से एक टीम भी गठित कर ली गई है जो इस मुहिम के माध्यम से 24 घण्टे छात्रों की सेवा में उपलब्ध रहेगी। इस वेबसाइट के माध्यम से एनएसयूआई हरियाणा शिक्षा विभाग व विभिन्न विश्वविद्यालयो, महाविद्यालयो, पॉलिटेक्निक, आईटीआई समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के सम्बंधित सम्पर्क नम्बर भी एक ही जगह छात्रों को उपलब्ध करवाने का काम करेगी जिससे छात्रों को एक ही जगह सभी नम्बर मिल जाए।इसके साथ ही दिव्यांशु का कहना है कि चाहे राज्य व केंद्र सरकार छात्रों की आवाज न सुने पर लेकिन एनएसयूआई हरियाणा छात्रों की समस्या सुनकर उनकी आवाज बनेगी। 

संकल्प मुहिम एक प्रयास व नेक बीड़ा है जोकि कोविड के समय छात्रों को डिजिटली सहायता प्रदान करेगा। यह भी देखा जा रहा है कि एनएसयूआई हरियाणा पूरे देशभर में पहली ऐसी छात्र इकाई है जो इस नेक प्रयास के साथ छात्र सेवा में आगे आई है।हालांकि एनएसयूआई हरियाणा पहले भी निरन्तर छात्रों की आवाज बनती नजर आई है चाहे लड़ाई सड़क पर हो,जेल जाने की हो या फिर छात्रों की आवाज कोर्ट में बनने की हो।एनएसयूआई हरियाणा निरन्तर छात्र सेवा में अग्रिम श्रेणी में नजर आई है। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसयूआई हरियाणा छात्र सेवा में यह प्रयास आगे लेकर आई है जिसमे सभी के सहयोग की अपेक्षा है जिससे हम एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे।इसके साथ ही भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे व केंद्र की सरकार छात्र,युवा,गरीब व किसान विरोधी है जिससे हर वर्ग दुखी है।

80 हजार नौकरियां का लेखा जोखा दे सीएम खट्टर
एनएसयूआई हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सीएम खट्टर द्वारा अब तक 6 साल में 80 हजार नौकरियों को देने वाले ब्यान पर सवाल खड़े करते हुए सीएम खट्टर से नौकरियों   का लेखा जोखा मांगा , इसके साथ साथ खट्टर साहब परीक्षाओं के पेपर लीक को भी बताएं कि 6 साल में कितने पेपर लीक इस सरकार में हुए ?

किसानों को फ्री कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगी एनएसयूआई 
एनएसयूआई हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा द्वारा किसानों को फ्री कानूनी सहायता देने का भी एलान किया गया।उन्होंने कहा कि पिछले समय से खट्टर सरकार द्वारा किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे है जिसे लेकर एनएसयूआई हरियाणा किसानों को फ्री लीगल सर्विस उपलब्ध करवाएगी जिससे किसानो को कोई दिक्कत न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static