हरियाणा में स्कूल बस हादसे पर परिवहन मंत्री गोयल ने लिया संज्ञान, सभी स्कूल वाहनों की होगी फिटनेस जांच

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 03:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए भयानक स्कूल बस हादसे के बाद सरकार हरकत में आ गई है। अब हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। इस मामले में मंत्री असीम गोयल ने सबसे पहले दुःख प्रकट किया है। असीम गोयल ने बड़े आदेश जारी करते हुए पूरे हरियाणा के स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच करवाने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने आदेश दिए हैं कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सर्कुलर जारी कर हर स्कूल के वाहनों की फिटनेस चैक की जाएगी। 

PunjabKesari

असीम गोयल ने निर्देश दिए हैं कि चंडीगढ़ में स्थित उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई जाए और एक-एक पहलु पर जांच करें। इसके साथ-साथ असीम गोयल ने स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। वहीं बस के डॉक्युमेंट पूरे न होने के संबंध में दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने की बात भी परिवहन मंत्री ने कही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static