NSUI का रोष मार्च, अग्निपथ को खत्म कर स्थाई सेना भर्ती लागू करने की उठाई मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 03:33 PM (IST)

रेवाड़ी: अग्निपथ योजना को निरस्त कर पुरानी स्थाई सेना भर्ती व्यवस्था लागू कराने की मांग को लेकर NSUI ने रोष मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस योजना को वापस लेने की मांग भी की।

बता दें कि रेवाड़ी के कोसली कस्बा में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव की अध्यक्षता में ‘जय जवान’ कैंपेन के तहत रोष मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। अविनाश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ये योजना लागू करके 1.5 लाख युवाओं को नौकरी से वंचित कर उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत खत्म कर सेना में नियमित भर्ती शुरू करे। ये योजना न तो देश की सेना के हित में है, न देश के हित में है और न ही देश के युवाओं के हित में है।

यादव ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर अग्निपथ योजना किसकी मांग पर लाई गई। फौज में कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी आज से पहले कभी नहीं सुनी गई। इस तरह की मांग न तो फौज द्वारा आई और न ही देश के युवाओं ने इस तरह की मांग की थी। पूर्व सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने तो कहा कि अग्निपथ योजना की घोषणा थल सेना के लिए हैरान करने वाली थी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static