Nuh: बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, पुलिस ने 16 साइबर ठगों को पकड़ा, भारी मात्रा में सामान बरामद
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 03:32 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : नूंह जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 22 मोबाइल फोन, 51 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 5 डेबिट कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 6 पासबुक, 1 चेकबुक और 2 मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज किए हैं।
नूंह डीएसपी साइबर हरिंदर कुमार ने बताया कि क्राइम थाना पुलिस ने एक संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई कर पहली कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 12 मोबाइल, 27 फर्जी सिम, 2 एटीएम कार्ड, 5 डेबिट कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 2 मोटरसाइकिल जब्त किए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं दूसरी कार्रवाई में साइबर थाना पुलिस ने 7 और आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 10 मोबाइल, 24 सिम, 11 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक और 1 चेकबुक बरामद हुए। इन पर 4 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
बड़े फ्रॉड कर चुके हैं आरोपी
डीएसपी ने बताया कि आरोपी आसिफ (नहेदा, नूंह) व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था। इससे 1 मोबाइल और 2 फर्जी सिम बरामद। सचिन, साहिल गहलोत, अमित और साहिल (नूंह) ये बड़ी संख्या में फर्जी सिम और एटीएम कार्ड रखकर साइबर फ्रॉड करते थे। आरिफ और दिलशाद फर्जी नंबर/व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर मदद के नाम पर ठगी। सरफराज खिलौने सस्ते दाम में बेचने का झांसा देकर एडवांस रकम हड़पता था। धर्मेंद्र फर्जी सिम और एटीएम कार्ड कब्जे में रखकर ठगी करता था। ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश व राजस्थान से गिरफ्तार आरोपी (जबलपुर/अलवर) मोबाइल, सिम, एटीएम व पासबुक के साथ पकड़े गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)