Nuh Crime: पाकिस्तानी जासूस अरमान का 6 दिन का रिमांड, DSP बोले- देश की सुरक्षा से जुड़ा है मामला
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 06:03 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूंह जिले के गांव राजाका के अरमान को गिरफ्तार करने के बाद अब 6 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। जासूसी के आरोप में पकड़े गए अरमान के पास से कई ऐसे सबूत बरामद हुए हैं, जिसे पता चलता है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी किया करता था।
गुप्त सूचना के आधार पर अरमान को किया गिरफ्तार: DSP
फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजाब सिंह ने बताया कि नगीना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अरमान नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि अरमान के द्वारा पाकिस्तान को भारतीय सेना की जानकारी दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनातनी के माहौल में अरमान सेना की जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था इसी आधार पर नगीना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अरमान को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है।
देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामलाः डीएसपी
डीएसपी ने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। बताया यह भी जा रहा है की अरमान एक से दो बार पाकिस्तान भी होकर आया है। वहीं, पाकिस्तान के उच्च आयोग के अधिकारी दानिश से भी अरमान की मुलाकात हुई है। इसके अलावा वह सेना से जुड़ी हुई जानकारी पाकिस्तान उच्च आयोग के अधिकारी दानिश को दिया करता था।
अब देखना यह है कि 6 दिन बाद पुलिस अरमान से और क्या राज निकलवाने में कामयाब होती है यह तो 6 दिन बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि जिस तरीके से अरमान के पास से पुलिस को मोबाइल मिला है उसमें वह पाकिस्तान बात किया करता था वह दो अलग-अलग सिम भी ऐसी मिली है जिनको वह पाकिस्तान बात करने के लिए इस्तेमाल किया करता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)