राहत की खबरः नूह में 6 दिन से नहीं आया कोरोना का केेेस, 65 में से 60 मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 05:53 PM (IST)

नूह मेवात(ऐ.के.बघेल)- शुक्रवार को नूह में कोई नया केस सामने नहीं आया ।  जिले में करीब 5338 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है । जिनमें से 2735 लोगों का सर्विलेंस पीरियड पूरा हो चुका है । अब सर्विलांस पर 2603 लोग रखे गए हैं । इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 4420 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे। जिनमें से 4244 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा 65 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है । डॉ अरविंद कुमार जिला नॉडल अधिकारी कहा कि जिले में अब 5 केस एक्टिव हैं , 60 मरीज को अब तक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है । अभी भी 111 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आना बकाया है । 

डिप्टी सीएमओ ने कहा कि  मेडिकल कॉलेज अब नूह जिले के मरीजों से पूरी तरह फ्री हो चुका है । अब नूह जिले का कोई मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नहीं है। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि जो 5 मरीज जिनका आईटीआई पिनगवां कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं । उनका सैंपल  शुक्रवार को लिया जाएगा । विभाग को उम्मीद है की ईद के पर्व से पहले उनकी रिपोर्ट आ जाएगी । आशंका है की सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आई तो नूह जिला ईद से पहले कोरोना फ्री हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में अब सैंपल की जांच की शुरुआत हो चुकी है । 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static