नाहड़ खंड का पिछड़ापन दूर करने के लिए अधिकारी करें तत्परता से कार्य: धनपत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 01:01 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिले के मनेठी गांव में एम्स के लिए प्रयास जारी है। हालांकि यह राज्य सरकार का नहीं केन्द्र का विषय है। फिर भी इसके लिए सीएम खट्टर की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बातचीत चल रही है। यदि केन्द्र ने इसके लिए स्वीकृति नहीं दी तो राज्य सरकार अपने स्तर पर क्षेत्र में मैडिकल कॉलेज खुलवाएगी। वे आज रेवाड़ी के जिला सचिवालय में नाहड खण्ड के विकास कार्यो को लेकर बुलाई गई अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने माना कि कुछ नम्बरदारों के कारण तहसीलों में भरष्टाचार का बोलबाला है। इसलिए जिस गांव का नम्बरदार हो, वह उसी गांव के व्यक्ति की तसदीक करें अन्य गांव की नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी इंतकाल लम्बित है, उन्हेंं तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए। प्रदेश में 46 खण्ड पिछड़े चिन्हित किए गए हैं। उनमें रेवाडी जिले का नाहड खण्ड भी शामिल है तथा इसके विकास के लिए उन्हें जिम्मेवारी दी गई है। कर्मचारी व अधिकारी अपनी दिनचर्या ठीक रखेगें तो सभी कार्य समय पर सम्पन्न होगें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static