स्वच्छ भारत मिशन में अड़ंगा डालने वाले नपेंगे अधिकारी, होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 03:20 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि स्वच्छता के लिए कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक जिम्मेदार होंगे। ऐसे में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और अपने घर या कार्यालय को साफ-सुथरा रखें। स्वच्छ भारत मिशन में अड़ंगा डालने वाले अधिकारी नपेंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने वीरवार को लघु सचिवालय में आयोजित जागरूकता कार्यशाला के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति कोताही बरतने पर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल कहने से नहीं, बल्कि करने से आएगी। सरकार से हमारी अपेक्षाएं बहुत हैं तथा सरकार हमारी अपेक्षाओं को पूरी भी कर रही है, लेकिन स्वच्छता की अपेक्षा पूरी करने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाडियों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। जितना बड़ा स्वरूप होगा उतने ही बड़े परिणाम भी हासिल होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व स्वच्छ जल की मुहिम शुरू करें। कहा कि शिकायत मिलने के बाद भी अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति संज्ञान नहीं लेने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो एजेंसी कूड़ा उठाने में कोताही बरतती है तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static