गोहाना के माहरा गांव के डाकघर का मामला, 3 डाकपाल डकार गए मृतकों की बुढ़ापा पैंशन
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 10:31 AM (IST)

गोहाना : गोहाना के माहरा गांव में डाकपाल रहते तीन कर्मचारी मृतकों की बुढ़ापा पैंशनें डकारते रहे। डाक विभाग के सोनीपत जिले के अधीक्षक की शिकायत पर अब पुलिस ने विभिन्न समय में डाकपाल रहे 3 कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया है।
आरोप है कि जलकरण ने 3.78 लाख, सोमबीर ने 1.20 लाख और नीति ने 1.86 लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गंभीर बात यह है कि 1994 से 2022 तक पूरे 28 साल तक मृतक पेंशनरों की पैंशन डकारने का सिलसिला बेरोक-टोक चलता रहा और आला अधिकारियों को पता तक भी नहीं चला। डाक विभाग के सोनीपत जिले के अधीक्षक ने बरोदा थाने की पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें तीनों आरोपी डाकपालों की पूरी डिटेल का उल्लेख है कि किस डाकपाल की नियुक्ति कब से कब तक रही तथा उसने मृतकों की कितनी बुढ़ापा पेंशन का गोलमाल किया। आरोपी बुढ़ापा पेंशन के लाभार्थियों की मौत के बाद भी पेंशन की राशियों का आहरण करते रहे।
आरोपियों की सूची में सबसे पहला नाम जलकरण का है। उस पर आरोप है कि वह माहरा गांव के डाकघर में 1 फरवरी 1994 से 28 अक्तूबर 2019 तक कार्यरत रहा। 25 साल के इस लंबे कार्यकाल में उसने मृतकों की बुढ़ापा पेंशन में 3 लाख 77 हजार 7 सौ रुपए की गड़बड़ की। सूची में दूसरे नंबर पर आरोपी डाकपाल सोमबीर है। वह इस डाकघर में 15 सितम्बर 2020 से 26 मार्च 2021 तक कार्यरत रहा। करीब 7 महीने के इस कार्यकाल में उसने भी बुढ़ापा पेंशन में 1 लाख 19 हजार 550 रुपए का गबन कर डाला। तीसरी आरोपी नारी शक्ति है। आरोपी नीति माहरा गांव के डाकघर में दो बार तैनात हुई। उसका पहला कार्यकाल 6 मई 2020 से 9 सितम्बर 2020 तक तो दूसरा कार्यकाल 27 मार्च 2021 से 13 अगस्त 2022 तक का था। उसने एक लाख 86 हजार 1 सौ रुपए का गोलमाल किया। इस तरह से 1994 से 2022 तक पूरे 28 साल तक तीन डाकपाल मृतक बुजुर्ग ग्रामीणों की पेंशनों को हजम करते रहे तथा अफसरों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस को की शिकायत में अधीक्षक ने यह भी कहा कि आरोपियों की जांच की जा रही है तथा गबन की राशि अभी और बढ़ने की संभावना है। विभागीय नियमानुसार 50 हजार से ज्यादा गबन के लिए एफ.आई.आर. दर्ज करवाना जरूरी है। इसी का पालन करते हुए डाक विभाग ने तीनों आरोपी डाकपालों के खिलाफ बरोदा थाने में संयुक्त केस दर्ज करवाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)