Haryana: उचाना में डेढ़ साल के मासूम की हत्या, चाचा गिरफ्तार...खबर पढ़ दहल जाएगा आपका भी दिल

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:54 AM (IST)

उचाना (हरदीप श्योकंद) : हरियाणा के जींद जिले के उचाना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेढ़ साल के मासूम यश की उसके चाचा ने हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

खेलते समय किया था मासूम का अपहरण

जानकारी के अनुसार वीरवार को छातर गांव में यश गली में खेल रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे के पिता अमित ने बताया कि उन्होंने बाबा मनसा नाथ मंदिर तक बाइक का पीछा किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वे बच्चे को नहीं बचा पाए। इसके बाद उन्होंने उचाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। 

नहर से बरामद हुआ था शव 

जांच में पता चला कि अपहरणकर्ता बच्चे को थूआ गांव के रास्ते ले गए थे। बाद में बच्चे का शव बडनपुर के पास नहर से बरामद हुआ। शव का पोस्टमॉर्टम नरवाना नागरिक अस्पताल में कराया गया। थाना प्रभारी कुलदीप के अनुसार जांच में चाचा सोनू की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सोनू ने इतना बड़ा अपराध क्यों किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static