Jind Crime News: ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 ठग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 06:53 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की। यह गिरोह बड़े स्तर पर लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी कर अपना शिकार बनाता था। अब पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को  राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साईबर थाना जींद के प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 दिसम्बर, 2024 को साइबर क्राइम थाना जींद में शिकायत प्राप्त हुई कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर व टेलीग्राम लिंक से पार्ट-टाइम जॉब और ऑनलाइन टास्क के नाम पर प्रार्थियाें से कुल 3.46 हजार रुपए की ठगी की गई। इसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम जींद में मुकदमा नं. 122  21 दिसम्बर, 2024 धारा 318 (4) BNS के तहत दर्ज किया। जांच के दौरान अनुसंधान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने विभिन्न  बैंक खातों व UPI IDs की गहराई से जांच की। साथ ही कई बैंक खातों की स्टेटमेंट व KYC विवरण एकत्र किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान

साइबर क्राईम टीम ने डिजिटल ट्रेल व बैंकिंग लेन-देन की जांच के आधार पर ठग आरोपियों की पहचान करने में सफलता हासिल की। इनमें आरोपी रमेश कुमार वासी बलोतरा, राजस्थान, करण कुमार वासी मुगड़ा, जिला बलोतरा, राजस्थान तथा मनीष उर्फ मोंटी वासी गांधीपुरा, बलोतरा, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी मनीष उर्फ मोंटी से धोखाधड़ी के पैसों में से 2 हजार बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने सबूत सहित कब्जे में लिया। आरोपी रमेश कुमार वासी बलोतरा, करण कुमार वासी मुगड़ा, जिला बलोतरा तथा मनीष उर्फ मोंटी वासी गांधीपुरा, बलोतरा, राजस्थान को पेश अदालत करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static