बुजुर्ग को व्हाट्सप्प कॉल उठानी पड़ी महंगी ,महिला ने न्यूड वीडियो बनाकर की लाखों की ठगी
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 12:33 PM (IST)
सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में एक बुजुर्ग द्वारा व्हाट्सप्प कॉल उठानी महंगी पड़ गयी जब एक महिला ने उनका न्यूड वीडियो बना डाला।जिसके बाद महिला ने वीडियो को यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग व्यक्ति से 1 लाख 63 हजार रूपये ठग लिए। बाद में बुजुर्ग ने परेशान होकर थाना सिविल लाइन पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रमेश कुमार ने बताया कि वह सेल टैक्स विभाग से रिटायर हैं। 12 मई की शाम उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप वीडियो कॉल आई। जब कॉल रिसीव की तो दूसरी तरफ एक महिला नग्न अवस्था में आकर बात करने लगी। उसी समय महिला ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली। महिला का फोन कटने के तुरंत बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया।
अगले दिन एक व्यक्ति ने कॉल करके स्वयं को CBI से SP दिल्ली गौरव मल्होत्रा बताकर उसकी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी। इसके बाद गौरव ने यूट्यूब के डायरेक्टर डायरेक्टर का मोबाइल नंबर देकर उससे बात करने के लिए कहा। जब पास्कल से बात की तो उसने कहा कि आपका काम कर देंगे । उसने 15 मिनट के अंदर 41 हजार रुपए डालने को कहा। इसके बाद रमेश से उन्होंने अलग -अलग खतों में कुल 1 लाख 63 हजार रुपए हड़प लिए गए है। अंत में जब साइबर ठगों की डिमांड बंद नहीं हुई तो पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत सोनीपत में थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने रमेश की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।