हरियाणा में पुराने वाहनों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है नायब सरकार का प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 09:31 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग और री-साइकिलिंग होगी और जगह-जगह कबाड़ में तब्दील हो चुके वाहनों के पुर्जों का दोबारा इस्तेमाल हो सकेगा। राज्य सरकार ने राज्य में पंजीकृत वाहन स्क्रैपेज और रीसाइक्लिंग सुविधा प्रोत्साहन नीति 2024 अधिसूचित की है। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने उद्योग और वाणिज्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी की गई नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी दी।


मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एनजीटी की ओर से पुराने डीजल वाहनों की 10 और पेट्रोल वाहनों की 15 वर्ष तक पासिंग सीमा अवधि तय करने बाद कंडम वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल से वाहनों के पुर्जों की री-साइक्लिंग होने से दोबारा से इस्तेमाल संभव हो सकेगा। इससे पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाव होगा और अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी। इसके अलावा वाहन मालिकों को भी आर्थिक लाभ होगा और लोगों को सड़कों, गलियों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कंडम वाहनों की पार्किंग से निजात मिलेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static