केजरीवाल को CBI की नोटिस मामले पर अनिल विज ने की टिपण्णी, कहा- कुछ न कुछ होगा उनके पास

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 05:46 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : सीबीआई ने बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। इस पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर वो भ्रष्ट हैं तो कोई भी ईमानदार नहीं है। इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा  कि सीबीआई ने अगर नोटिस भेजा है तो कुछ न कुछ उनके पास होगा।  सीबीआई देश में एक सम्मानित संस्था है। केजरीवाल भ्रम में रहना छोड़ दें। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी विपक्ष इकठ्ठा हो।  इस पर विज ने हंसते हुए कहा कि जितना भी ये विपक्ष है इनका पास्ट देखना पड़ेगा क्योंकि ये कभी किसी पार्टी से मिल जाते है कभी किसी से।

केजरीवाल को हर समय आते हैं भाजपा के सपनेः विज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नई शराब नीति मामले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस पर केजरीवाल ने एक बयान दिया है कि अगर वे भ्रष्ट है तो कोई भी ईमानदार नहीं है इस पर विज ने कहा कि सीबीआई देश की प्रमाणिक व सम्मानित संस्था है। अगर सीबीआई ने नोटिस भेजा है तो उनके पास कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को चाहिए कि  बड़े बड़े बयान देने की बजाय और भीड़ इकठ्ठा करने की बजाय सीबीआई के साथ सहयोग करें और जो सीबीआई पूछना चाहती है उसका ईमानदारी से जवाब दें। वहीं केजरीवाल द्वारा दिए गया बयान अगर भाजपा चाहेगी तो सीबीआई उन्हें अरेस्ट भी कर सकती है। इस पर विज ने कहा कि ये उनका भ्रम है उनको हर समय भाजपा के सपने आते है !

विपक्षी एकता की बात विज ने लगाए ठहाके

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विपक्ष इकठ्ठा हो ताकि चुनाव मिलकर लड़ सकें। इस पर विज ने हंसते हुए कहा कि ये जितना भी विपक्ष है। इनका पास्ट देखना पड़ेगा क्योंकि ये कभी किसी के साथ जुड़ जाते है और कभी किसी के साथ।  विज ने कहा कि इनकी  एक विचारधारा नहीं है। इनका कोई एक नेता नहीं है और न ही कोई नीति है। इसलिए ये कभी भी अपना असर नहीं दिखा  सकते।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static