मेडिकल में एडमिशन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के पास आठ से ज्यादा अभिभावकों ने शिकायत दी है। पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर 30 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, धोखाधडी करने के बाद सेंटर संचालक का कार्यालय बीते कई सप्ताह से बंद है और वहां पर काम करने वाले सभी आरोपी फरार चल रहे है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से राजस्थान के कोटा निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि वह राजस्थान के बिजली निगम की तकनीकी विंग में काम करते हैं और उनकी पत्नी भी सरकारी नौकरी कर रही है। उनके बेटे ने इस साल एमबीबीएस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) दी थी। उसके बाद तीन राज्यों के निजी कॉलेज में दाखिले के लिए वह काउंसलिंग में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके पास द एडमिशन सॉल्यूशन सेंटर से उनके पास फोन आया। फोन करने के दौरान बोला गया कि उनके बेटे का दाखिला सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस सीट पर करवा सकते है। उनसे बातचीत होने के बाद वह गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित जेएमडी मेगा पोलीस मॉल में स्थित उनके कार्यालय में अक्टूबर माह में पहुंचे। वहां पर सेंटर के प्रभारी सुधांशु से मिलकर बातचीत की गई,जिसके बाद उनके बेटे का सरकारी कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा दिया। उसके बाद ऑनलाइन माध्यम और नकदी में कई बार में उनसे 30 लाख रुपये वसूले गए। उसके बाद दाखिले का पत्र देने का झांसा दिया और पूरे दिन बैठाने के बाद अगले दिन कार्यालय में आने को कहां गया।
रातभर गुरुग्राम के होटल में रूके और अगले दिन वह सेंटर के कार्यालय में पहुंचे,तो उनको कार्यालय बंद मिला। द एडमिशन सॉल्यूशन सेंटर के कर्मचारियों के नंबर भी बंद मिले और उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। रविवार होने के बावजूद झांसे में लेकर जानबूझकर उनको कार्यालय में बुलाया गया। उन्होंने बताया कि 30 लाख रुपये में से उनके द्वारा ज्यादातर रुपये उनके दिल्ली के हौज खास में स्थित निजी बैंक के खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी हर बार नकदी में रुपये देने के लिए दबाव बनाते थे।
पुलिस के मुताबिक, दाखिला दिला कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में सदर थाना पुलिस को आठ से ज्यादा छात्रों के अभिभावकों की शिकायतें मिल चुकी हैं। सभी को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए हैं और उनका दाखिला नहीं दिलवाया गया। अब उनका सेंटर बंद है। 30 लाख रुपये लेने के बावजूद उनके बेटे का दाखिला किसी भी कॉलेज में नहीं हो सका। ऐसे में उनके बेटे का साल खराब हो गया। निजी कॉलेज की काउसंलिग में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। अब बेटा दोबारा से नीट की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा है,ताकि अगले साल दोबारा से परीक्षा दे सके।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों का सेंटर बंद है। ऐसे में पुलिस अब तकनीकी मदद लेकर आरोपियों की तलाश कर रही है।