कुरुक्षेत्र में कोरोना का कोहराम, एक की मौत, 39 नए केस भी मिले

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 11:32 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज यहां कोरोना से एक की मौत हो गई। मृतक किड़नी और ह्रदय रोग से पीड़ित था। इसके साथ ही आज 39 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 33 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। 

जिले से अब तक 24489 सैम्पलों में 23655 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। वहीं अब तक 686 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 412 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 263 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static