Faridabad: सूरजकुंड मेले में स्टॉल के लिए Online आवेदन शुरू, जानें कैसे करेंगे बुकिंग
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 10:48 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड मेले का आयोजन 7- 23 फरवरी तक होगा। इस मेले में जिन हस्तशिल्पियों को अपने स्टॉल लगाने है, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।इसके लिए QR कोड जारी किया गया है। यह QR कोड सूरजकुंड मेले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर QR कोड को स्कैन करें। इसके बाद ऑनलाइन ही स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और मंजूरी प्रदान की जाएगी।
बता दें कि इस बार हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सूरजकुंड मेले के डिजिटाइजेशन पर जोर दिया है, ताकि हस्तशिल्पियों व कलाकारों को स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल तरीके से हो और इसमें पूरी पारदर्शिता बनी रहें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)