Faridabad: सिविल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे BJP MLA धनेश अदलखा, खामियां मिलने पर CMO को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:43 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में बड़खल विधानसभा से बीजेपी के विधायक धनेश अदलखा ने औचक निरिक्षण किया, जिसमें निरिक्षण के दौरान बहुत सारी खामियां निकलकर सामने आई।

गर्भवती महिलाओं के प्रसव के बाद स्टाफ द्वारा पैसे मांगने की शिकायत पर विधायक ने सिविल अस्पताल का निरिक्षण किया था, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल की साफ़-सफाई, टॉयलेट की उचित व्यवस्था नहीं होना, ईसीजी का सही तरीके से नहीं होना, सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी का जर्जर हालत में होना समेत कई और खामियां देखकर विधायक ने सीएमओ को सख्त निर्देश दिए और सोमवार तक सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के प्रसव पर पैसे मांगने वाले स्टाफ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात पुलिस चौकी इंचार्ज को कही। इसके साथ ही जर्जर हो चुकी पुलिस चौकी को अगले 15 दिन में नई चौकी बनाए जाने की बात भी कही। वहीं सिविल सर्जन से इस मामले में बात कही तो उन्होंने बताया कि विधायक ने जो भी बात कही हैं और जो निर्देश दिए हैं वो सभी व्यवस्था सही समय पर कर दी जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static