गलत शर्ट भेजने की शिकायत करना पड़ा महंगा, खाते से उड़े 4 हजार रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 11:30 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो) : गांव नांगल निवासी विजय के साथ एक ऑनलाइन कम्पनी ने गलत शर्ट भेजने की एवज में शिकायत करने पर उसके और उसकी मां के खाते से 4 हजार 630 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने विजय की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस बारे में विजय ने बताया कि 10 जनवरी को उसने एक ऑनलाइन कम्पनी के पास एक शर्ट का आर्डर किया था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब उसे उसकी शर्ट डिलीवर की गई तो उसने कम्पनी प्रतिनिधि को 1100 रुपए दे दिए। इसके बाद उसने उस शर्ट को खोलकर देखा गया तो वह उसकी पसंद की हुई शर्ट नहीं थी। इस पर उसने कम्पनी के कस्टमर केयर पर फोन किया तो वहां से उसे जवाब मिला कि उसके पैसे वापस हो जाएंगे। इसके बाद कस्टमर केयर वाले ने कहा कि आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसे उसे उनके एक नंबर पर भेजना होगा। इस पर उसने ऐसा ही कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static