हरियाणा में एनएचएम में डॉक्टर्स की होगी भर्ती, बाकी भर्तियों पर लगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 04:21 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में नेशनल हेल्थ मिशन यानी एनएचएम में डॉक्टर्स की भर्ती होगी। इसके अलावा सरकार ने अन्य भर्तियों पर रोक लगा दी है। इसको लेकर एनएचएम के मिशन निदेशक ने सभी सीएमओ को पत्र भेजकर अवगत कराया है।

एनएचएम के मिशन निदेशक की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि साल 2023-24 और 2024-25 की तमाम खाली पदों की भर्ती को रोक दिया जाए। केवल डॉक्टर और विशेषज्ञ डॉक्टर की ही भर्ती कराई जाए। इसके अलावा अन्य पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी।  

गत नवंबर माह में सेवा नियमों को किया गया फ्रीज

2018 से एनएचएम कर्मचारियों को ग्रेड पे के हिसाब से वेतन मिल रहा है। अब एनएचएम की ओर से कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से वेतन देने का प्रस्ताव भेजा गया था। वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति जताई कि जब कर्मचारियों के लिए सेवा नियम (बाईलाज) बनाए गए तो वित्त विभाग की अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए 30 अक्तूबर को बाईलाज को फ्रीज करने के आदेश दिए गए थे। 

वित्त विभाग ने एक सप्ताह में फिक्स वेतन तय करने के लिए भी कहा था। हालांकि, अगले ही दिन इनको फिर से बहाल कर दिया था। इसके बाद नवंबर माह में फिर से सेवा नियमों को फ्रीज कर दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static