गांव में विकास का जरिया है पंचायत, इसलिए केवल सही लोग ही जीतें चुनाव: शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 07:50 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि  चुनाव आयोग बहुत जल्द ही पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता हैं। उसी हिसाब से हमने सारी तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने बताया कि हमने 11 लोगों की कमेटी गठित की थी, जिसने अलग-अलग जिलों में भी समितियां गठित की है। इसी के साथ गांव पंचायत में भी 2 लोगों की कमेटी गठित कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का मानना है कि सही लोग ही चुनाव जीत कर आएं। क्योंकि डेवलपमेंट का जरिया पंचायत ही होता है। इसलिए हमारी पूरी कोशिश है कि सही व्यक्ति ही चुनाव जीते। कुछ सरपंच ऐसे है जो बहुत अच्छा विकास करते है। चुनाव सिंबल पर लड़ने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह अध्यक्ष का फैसला होगा।  

 

हरियाणा सरकार ने शिक्षा को बनाया बेहतर- कंवरपाल गुज्जर

 

कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार द्वारा बडी संख्या में स्मार्ट बोर्ड खरीद जा रहें हैं। स्मार्ट क्लास को लेकर जो भी परचेज करनी होती है वो हमने की हैं। उन्होंने कहा कि 300 करोड़ की परचेज होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 12वीं तक के सभी स्कूलों को अपडेट कर दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में फ्री की एजुकेशन होने का यह मतलब नहीं कि उसमें कोई समस्या हो। इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने से पहले प्रदेश में 104 सरकारी कॉलेज थे, जबकि सूबे की गठबंधन सरकार के दौरान 71 नए कॉलेज बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करना काफी सस्ता है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static