''बिल्ली की इच्छाओं से छिक्के नहीं टूटते'', दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे वाले बयान पर ओपी धनखड़ का पलटवार

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:42 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर झज्जर के नेहरू कॉलेज में आयोजित जनविश्वास-जनविकास समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है और सुराज का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह समारोह जनता की भागीदारी और विश्वास का उत्सव है।

बिल्ली की इच्छाओं से छिक्के नहीं टूटते- ओपी धनखड़

दुष्यंत चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए धनखड़ ने कहा कि विपक्ष को केवल राजनीति करनी आती है। उन्होनें कहा कि हरियाणवी में एक कहावत है कि "छिका टूट जाना चाहिए", उनका हमेशा यही भाव रहता है, लेकिन बिल्ली की इच्छाओं से छिक्के नहीं टूटते, इसलिए जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद नायब सिंह सैनी के साथ है। 

बिहार में NDA की जीत होगी- ओपी धनखड़

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धनखड़ ने कहा कि एनडीए गठबंधन शानदार जीत दर्ज करेगा। उन्होंने दावा किया कि विजय अभियान शुरू हो चुका है और झज्जर के कार्यकर्ता भी इस सफलता में योगदान दे रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static