BJP प्रदेशाध्यक्ष OP धनखड़ बोले- कांग्रेस का नहीं कोई भविष्य...AAP का हरियाणा में नहीं खुलेगा खाता
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 08:34 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर यू तो हर पार्टी तैयारियों में जुटी है। पर भाजपा सभी से अलग जमीनी तैयारी कर तीसरी बार सभी को मात देकर सत्ता पाने में जुटी है। इसको लेकर हर जिले सहित भिवानी में भी अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कई विषयों पर अपनी बात रखी। जहां अपनी पार्टी व विस्तारकों को लेकर चर्चा की तो कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि दो दिन के प्रशिक्षण प्राप्त ये विस्तारक एक सप्ताह तक पांच बूथ और एक शक्ति केन्द्र पर जाकर पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करेंगे व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क साधेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इतने बड़े स्तर का आयोजन पहली बार किया है। जो मिशन-2024 की जीत तय कर 2029 की पौध तैयार करेगा।
कांग्रेस पर किया कटाक्ष
वहीं ओपी धनखड़ ने रणदीप सुरजेवाला के बहाने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की सोच कांग्रेस जैसी नहीं जो जनता को श्राप दे। भाजपा तो जनता को भगवान मान कर उसकी सेवा करके आशीर्वाद लेने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मुहब्बत की दुकान में लात घूसों का प्रसाद बंट रहा है। ऐसे में इतनी गुटबाज़ी के चलते कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं।
हरियाणा में आप का खाता तक नहीं खुलेगा
इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि हरियाणा में आप का खाता तक नहीं खुलेगा। क्योंकि भगवंत मान ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी हरियाणा को पीने का पानी नहीं दिया। वहीं बाढ़ के समय एसवाईएल में पानी देने की बात कहकर भगवंत मान ने हमें चिड़ाने का काम किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)