15 नवंबर से बदल जाएगा स्कूलों के खुलने व बंद होने का समय, जानिए क्या है नया टाइम टेबल
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 05:13 PM (IST)
पंचकूला : बढते ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी स्कूलों के खुलने और बंद होने के नए समय की घोषणा की है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक अधिकारी को पत्र लिखकर इसको लागू करवाने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी एकल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:40 बजे से सांय 5:15 बजे तक खुलेंगे। 15 नवंबर 2023 से प्रदेश में सभी को इसी समयनुसार स्कूलों को खोलना व बंद करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कई जिलों के जिलाधिकारियों को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। कई जिलों के जिलाधिकारियों ने इस आदेश का पालन करते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। हालांकि कई जगह ये भी देखा गया कि छुट्टी के आदेश के बाद भी स्कूल प्रबंधनों ने जिलाधिकारी के आदेश को धता बताते हुए स्कूल खोल रखे थे। जिनके खिलाफ अब विभाग कार्रवाई करने के मूड में है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)