ऑपरेशन ट्रैकडाउन: नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का डोडा पोस्त जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:42 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कैथल पुलिस लगातार बदमाशों और नशा माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में कैथल पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 296 किलो 255 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें डीजीपी ओपी सिंह के आदेश की पालना में चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम ने थाना शहर क्षेत्र में नाकेबंदी कर एक एक्सयूवी गाड़ी को इशारा कर रोकने का इशारा किया, जिस पर गाड़ी चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के गांव मरौड़ी निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है। गाड़ी में रखे 15 कट्टों से करीब 296 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।
मामले को लेकर डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने 296 किलो 255 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक मौके से फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से सप्लाई लाया था और कहां लेकर जा रहा था।