कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ व गांव के सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 03:10 PM (IST)

झज्जर (प्रवीन धनखड़): झज्जर के गांव रईया में बागवानी विश्वविद्यालय के रिजनल सेंटर के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ व गांव के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने दोनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने सरकार से न्यायपालिका से जांच कराए जाने की मांग कर डाली और अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि जब तक मंत्री व सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ न्याय पालिका द्वारा जांच शुरू नहीं की जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इतना हीं नहीं सर छोटूराम की जयन्ती पर इस मसले को लेकर भूख हड़ताल किए जाने का फैसला भी लिया जा सकता है। आंदोलनरत ग्रामीणों ने गांव में कई सार्वजनिक स्थानों पर बकायदा फलैक्स लगवा कर मंत्री व भाजपा नेताओं के बहिष्कार किए जाने की चेतावनी भी दी है।

PunjabKesari, bjp, cogress, op dhankhad, sarpanch, village, cabinet minister

बता दें कि ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं का बहिष्कार कर रखा है और गांव में घुसने पर पाबन्दी लगाई है। धरने का नेतृत्व कर रहे जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र ने धरने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रिजनल सेंटर के निर्माण को लेकर उन्हें बारह खाप का समर्थन मिल चुका है। उम्मीद है कि बारह खाप भी इस मसले पर अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा नेताओं के गांव में धुसने पर पाबन्दी लगाएगी। जितेन्द्र ने आरोप लगाया कि गांव रईया में बागवानी विश्वविद्यालय को जो रिजनल सेंटर सरकार द्वारा बनवाए जाने की घोषणा की गई है उसमें मंत्री ओपी धनखड़ व गांव की महिला सरपंच के प्रतिनिधि के बीच लेन-देन की सहमति बनी है।

PunjabKesari, bjp, cogress, op dhankhad, sarpanch, village, cabinet minister

यही वजह है कि सरपंच प्रतिनिधि की तरफ से पूरे गांव को इस मसले पर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जोकि निंदनीय है। वहीं जितेंद्र सरंपच प्रतिनीधि आरोप लगाते हुए कहा कि ने मंत्री के इशारे पर गांव में भाईचारा खराब करने का प्रयास किए गए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले में न्यायपालिका से जांच शुरू नहीं कराई गई तो फिर उनका अगला कदम भूख हड़ताल का होगा।

PunjabKesari, bjp, cogress, op dhankhad, sarpanch, village, cabinet minister


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static