1983 PTI टीचरों को हटाने के आदेश जारी, सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 12:19 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के 1983 पीटीआई शिक्षकों काे आखिरकार हटाने के आदेश वीरवार काे जारी कर दिए गए। इस संबंध में मौलिक शिक्षा निदेशालय ऩे आदेश जारी दिए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में नियुक्‍त हुए इन शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई, लेकिन उनकाे निराशा ही हाथ लगी।

PunjabKesari, haryana

मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा 1983 PTI की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी हाेने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। उन्हाेंने ट्वीट कर लिखा कि खट्टर सरकार का नया फ़रमान! 1,983 PTI अध्यापकों की नौकरी बर्खास्त। इस संकट के समय में सरकार का काम है राहत देना, मरहम लगाना। पर भाजपा-जजपा सरकार का PTI अध्यापकों के रोज़गार का दीपक बुझाना निंदनीय भी है और अमानवीय भी। काश खट्टर जी इस दर्द को समझ पाते।

PunjabKesari

बता दें कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इन शिक्षकों की याचिका को खारिज कर उनकी जगह नई नियुक्ति का आदेश देकर तय उनकी आखिरी उम्‍मीदों को तोड़ दिया था। यह मामला 2012 से चर्चा था। हाई कोर्ट ने इन नियुक्तियां में अनियमितता की बात कहते हुए इन्‍हें रद्द कर दिया था। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static