अब हरियाणा में भी लागू हुए गाड़ियों पर लगे बोर्ड, स्टिकर हटाने के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 02:51 PM (IST)

सिरसा(सतनाम)- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा के चीफ सेक्टरी के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को अपनी अपनी गाड़ियों से बोर्ड हटाने के आदेश पारित किए गए हैं जिसका असर आज सिरसा लघु सचिवालय में खड़ी सरकारी गाड़ियों पर देखने को मिला। सचिवालय में खड़ी डी सी की गाडी से लेकर तमाम जिला के अधिकारियो की गाड़ियों से बोर्ड हटा दिए गए।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में सभी गाड़ियों पर सरकारी और निजी गाड़ियां सभी पर बोर्ड स्टिकर नहीं लगाने के आदेश पारित किए गए हैं इसी आदेशों की पालना करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे जिला उपायुक्त आर सी बिढ़ान ने बताया कि सभी अधिकारियों को सभी विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश पारित कर दिए गए हैं.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static