पंचकूला को ड्रग फ्री सिटी बनानें के लिए बैठक का किया आयोजन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 07:00 PM (IST)

पचंकूला(चन्द्र शेखर धरणी): पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.सें. के नेतृत्व में माननीय अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञानंचद गुप्ता के द्वारा गठित सब कमेटी ओन ड्रग फ्री पंचकूला के अध्यक्ष श्री वी.के. कपूर रिटायर्ड आई.पी.एस (पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस) अध्यक्षता में एण्टी ड्रग कमेटी के नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार के समन्वय में ड्रग फ्री पंचकूला को लेकर एक मीटिग आयोजन किया गया । इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाकर नशें के खिलाफ अभियान चलाकर नशें की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाकर जिला पंचकूला को ड्रग फ्री बनाया जा सकें ।
इस मीटिग के दौरान रिटायर्ड आई.पी.एस श्री वी.के. कपूर नें कहा कि पुलिस को अपनें सोर्स नेटवर्क व आसूचना स्टाफ को मजबूत करना होगा तथा मैडिकल स्टाफ, दवाई विक्रेता (केमिस्ट दुकानदारो) तथा शिक्षा सस्थाओं को जोडकर एक अभियान के तहत कार्यवाही करकें नशें पर रोकथाम की जायेगी और पुलिस द्वारा नशीलें पदार्थो को सप्लाई करनें वालों के खिलाफ अभियान के लगातार कार्यवाही जारी है और आगें भी पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा गुप्त सूचनाओं के आधार पर नशें तस्करो का व नशें के अड्डो का पता करकें उनको बदं व नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और सभी शिक्षा सस्थाओं में जाकर नशें के दुरुपयोग व इसकी रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया जायेगा ।
इसी दौरान डीसीपी पंचकूला नें कहा कि नशे की लत ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है और नशा समाज का सबसें बडा दुश्मन है जो व्यकित तथा समाज की शारिरिक रुप से कमजोर तो करता ही है कई बार गम्भीर अपराध को तरफ भी ले जाता है ।*
नशा तस्करों की जानकारी हेतु आमजन से अपील
इस बैठक के दौरान एसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि जिला में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 पर कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है, तो वह पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है । इसके अतिरिक्त जिला पंचकूला पुलिस कन्ट्रोल रुम में 0712-2582100 या अन्य सम्बधित पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन में दे सकता है और सूचना देनें वालों को नाम वा पता पुर्णत गुप्त रखा जायेगा और इस बैठक कें दौरान श्री डी.पी. सोनी, श्री डी.पी. सिंघल तथा डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीभी मौजूद रहें ।*