हरियाणा में आग का तांडव: स्क्रैप के गोदाम में लगी आग, चारों तरफ फैला धुंआ ही धुंआ
punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 10:11 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : जैसे-जैसे ही गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे आगजनी के मामले भी ज्यादा सामने आने लगते हैं। ताजा मामला यमुनानगर का है, जहां पर जोड़ियां मंडेबर रोड स्थित एक स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग काफी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग में दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी भारी मशक्कत से आग पर काबू पाया है।
आग लगने से चारों तरफ फैला धुंआ ही धुंआ
गनीमत यह रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस स्क्रैप में आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुंआ फैल गया, जिससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)