फतेहाबाद में पानी को लेकर मचा हाहाकार, हाथों में मटके और बाल्टियां लेकर कॉलोनी वासियों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 12:31 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के वार्ड नंबर 15 के साथ कॉलोनिया गर्मी की शुरुआत में ही पानी की समस्या से जूझने लगी हैं। इसको लेकर आज कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूटा और कॉलोनी वासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग व फतेहाबाद के विधायक दुडाराम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

कॉलोनी वासियों का कहना है कि 15 दिनों से उनकी कॉलोनी में केवल एक ही दिन पानी आया है। पीने के पानी के लिए भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर वार्ड पार्षद हंसराज योगी ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं, स्वामी नगर से केवल एक पाइप लाइन डालनी है, जिसे कई महीनों से लटकाया जा रहा है। इसके कारण पानी की समस्या बनी हुई है। हंसराज योगी ने कहा कि अगर पांच दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, तो वह जनस्वास्थ्य विभाग के बाहर खाली मटके लेकर धरने पर बैठेंगे। उनका कहना है कि गर्मी की शुरुआत में ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static