ओवर-स्पीड स्कॉर्पियो ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 4 बच्चे  घायल...15 फीट दूर जा गिरा ड्राइवर

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:00 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार): फतेहाबाद के मिनी बाईपास सिटी थाना के पास शुक्रवार दोपहर पायनियर स्कूल की बस और स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कूल बस और स्कॉर्पियो गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल बस का ड्राइवर 15 फीट दूर जा गिरा। इस हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर सहित स्कूल बस में मौजूद 7 लोग घायल हो गए जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। दो बच्चों को कंधे पर फ्रैक्चर हुआ है और बाकी दो बच्चों को भी चोटें लगी हैं। वही स्कॉर्पियो का चालक भी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी की स्पीड अधिक थी। जिसके कारण वह स्कूल बस से जा टकराई।  बस चालक रामनिवास ने बताया कि वह स्कूल से शहर की एमसी कॉलोनी की तरफ बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। सड़क की हाई ओर से तेज गति से स्कॉर्पियो गाड़ी आई और उसने बस में टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का ड्राइवर 15 फीट दूर जा गिरा।

वही इस हादसे में घायल स्कार्पियो चालक गांव बनगांव निवासी आदित्य ने बताया कि उसकी गाड़ी की स्पीड अधिक थी। उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन सड़क पर बजरी गिरी होने के चलते वह गाड़ी को संभाल नहीं पाया और उसकी गाड़ी स्कूल बस से जा टकराई।

इस हादसे में तीसरी कक्षा की नैतिक और कक्षा नौवीं के कार्तिक को फ्रैक्चर हुआ है। वही कक्षा सातवीं का रितविक व कक्षा छठी के भावेश को भी छोटे लगी हैं। जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। बस में सवार हेल्पर पूनम के सिर पर चोट लगी है। वहीं बस में सवार कक्षा नर्सरी को पढ़ने वाली अध्यापिका सुमन को भी छुटपुट छोटे आई हैं। स्कूल बस के ड्राइवर और स्कॉर्पियो गाड़ी चालक का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है बस चालक के पैरों पर चोट लगी है। स्कार्पियो चालक के हाथ पर चोट बताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static