पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री के रूप में पूरे विश्व के सामने एक्सपोज हुआ: अनिल विज

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:51 PM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा,परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पाकिस्तान आतंक वाद की फैक्ट्री के रूप में पूरे विश्व के सामने एक्सपोज हुआ है।एक तरफ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय जांबाज सैनिकों ने जान हथेली पर रख कर हमला बोला है।दूसरी तरफ राहुल गांधी व खड़गे यह कहे कि यह छोटी सी लड़ाई हुई भी है नहीं, आपत्तिजनक है।देश की एकता अखंडता के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

 अनिल विज ने कहा हरियाणा ही नहीं हमारे देश में बैठे लोग जासूसी का काम करें,उनके खिलाफ सख्त कार्य वाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने से पहले दस बार सोचे।घर में बैठे ऐसे कार्य करने वाले गद्दारों से बच कर रहना चाहिए।

 हरियाणा में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एस ओ पी को लेकर अनिल विज ने कहा कि यू ट्यूबर्स हो या अन्य सोशल प्लेटफार्म सभी पहले से वाच किए जाते हैं।विभिन्न एजेंसियां इनकी मॉनिटरिंग समय समय पर करती रहती हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static