Palwal : पुलिस से मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश काबू, पैर में लगी गोली, कई संगीन मामलों में था वांछित
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 02:56 PM (IST)
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल जिले में पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित 8 गंभीर मामलों में वांछित इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एवीटी स्टाफ हथीन की टीम ने यह कार्रवाई उटावड़ थाना क्षेत्र में की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान एसआई की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बच गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उटावड़ थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने बताया कि एवीटी स्टाफ प्रभारी दीपक गुलिया की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम कोट गांव में तैनात थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कोट गांव निवासी रहिश राजस्थान के काबंकाबास गांव में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही दीपक गुलिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई यासीर, हकीमुद्दीन, मुनफैद, तेजेंद्र, रोहित और वाहन चालक देवीदयाल शामिल थे।
पुलिस टीम राजस्थान के काबंकाबास गांव पहुंची, लेकिन पता चला कि आरोपी वहां से पहले ही कोट गांव लौट चुका है। इसके बाद टीम वापस कोट पहुंची, जहां मुखबिर ने बताया कि रहिश कोट-उटावड़ मार्ग पर बालाजी भट्टा से पहले छोटी मस्जिद के पीछे बनी एक दुकान पर बैठा है और हथियार लेकर किसी अन्य प्रदेश भागने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर मौके पर घेराबंदी की। पुलिस वाहन की लाइट पड़ते ही खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह गिर पड़ा।
पुलिस टीम ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अवैध हथियार बरामद कर कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)