15 अक्टूबर तक ट्रैफिक बंद रहेगा पलवल-अलीगढ़ हाईवे, यहां देखें रूट डायवर्जन

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:52 AM (IST)

पलवल: फरीदाबाद से सटे पलवल-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित किठवाड़ी चौक के ROB (रेलवे ओवर ब्रिज) पर सड़क निर्माण कार्य के चलते 15 अक्टूबर तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। उपायुक्त ने मौके का निरीक्षण करने के बाद जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के साथ बैठक कर ROB को दोनों ओर से बंद करने के आदेश दिए हैं। निर्माण एजेंसी ने कार्य पूरा करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय मांगा है, जिसे उपायुक्त ने स्वीकार करते हुए ट्रैफिक को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।

इन वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल

पलवल ट्रैफिक थाना प्रभारी (SHO) जगबीर सिंह ने बताया कि किठवाड़ी चौक के पास ROB बंद होने से चालकों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में वाहन चालक निम्न वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें:-

  • दिल्ली से अलीगढ़ जाने वाले वाहन चालक अलावलपुर चौक से खजूरका होते हुए अलीगढ़ रोड पर जा सकते हैं।
  • आगरा से अलीगढ़ की ओर पलवल होते हुए जाने के लिए रसूलपुर चौक से मीसा होकर चांदहट गांव के रास्ते अलीगढ़ रोड पर जा सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे का भी उपयोग करके अलीगढ़ पहुँचा जा सकता है।

क्या रहेगा रूट डायवर्जन?

SHO जगबीर सिंह के अनुसार, "वाहन चालकों की सुविधा और ट्रैफिक संचालन को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पलवल से अलीगढ़ की ओर आने-जाने वाले वाहन रसूलपुर चौक और अलावलपुर चौक से गुजरने वाली सड़कों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, KGP एक्सप्रेसवे भी एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपलब्ध है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static