शहीद दिनेश कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पिता बोले- बेटे पर गर्व, देश की रक्षा में दी प्राणों की आहुति

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:52 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार): जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी की गई, जिसमें भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार शहीद हो गए। शहीद दिनेश कुमार का पैतृक गांव नगला मोहम्मदपुर गुलावद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर,खेल मंत्री गौरव गौतम, होडल विधायक हरेंद्र कुमार,पूर्व मंत्री जगदीश नायर,पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला,डॉ.हरेंद्र पाल राणा,महेंद्र भड़ाना ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार,जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं ने भारत माता की जयघोष की और दिनेश कुमार अमर रहे के नारे लगाए।

मुझे अपने बेटे पर गर्व हैः पिता

शहीद के पिता दयाचंद शर्मा ने बताया कि दिनेश कुमार वर्ष 2014 में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे और जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। शहीद दिनेश की पत्नी सीमा पेशे से वकील है। वह इन दिनों गर्भवती है। शहीद दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या है। उन्होंने बताया कि शहीद दिनेश कुमार पांच भाईयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाई के अलावा तीन चचेरे भाई सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे है। शहीद दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात है। शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। बेटे ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।

केंद्र सरकार किसी भी तरह आतंकवाद को बर्दास्त नहीं करेगी: कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार ने देश की रक्षा के लिए लड़ते लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दिया ऐसे महान सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह आतंकवाद को बर्दास्त नहीं करेगी। पाकिस्तान ने जब जब हमारे देश के साथ गलत किया है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। सेना ने पाकिस्तान की जो हालत की है वह अपने आप में मिसाल है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static