पलवल पुलिस की बड़ी सफलता: ब्लाइंड लूट गैंग का पर्दाफाश, आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:03 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : जिले में लगातार हो रही ब्लाइंड लूट वारदातों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पलवल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए पलवल की टीम ने गैंग में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो किशोर आरोपी भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि लूट गैंग का मास्टरमाइंड भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।। कॉमन सर्विस सेंटर पर लूट से हुआ था खुलासा दो वयस्क बदमाशों में एक मध्यप्रदेश का मूल निवासी करन उर्फ कार्तिक पुत्र भूपेन्द्र तथा दूसरा राजस्थान के धौलपुर के मूल निवासी अरुण पुत्र बालकिशन के रूप में पहचान हुई है। 

घटना का खुलासा करते हुए एसपी पलवल ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को दिघोट गांव स्थित एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर ₹1.70 लाख लूट लिए और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करते हुए गैंग को पकड़ने के निर्देश दिए।

13 जुलाई को हुई गिरफ्तारी, तकनीकी निगरानी ने निभाई बड़ी भूमिका

सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर तकनीकी सहायता और विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के आधार पर 13 जुलाई को देवीलाल पार्क के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर एक किशोर आरोपी को भी 15 जुलाई को अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस ने अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए फिलहाल नाबालिग आरोपियों की पहचान गोपनीय रखी है।

एक दर्जन लूट की वारदातों का किया खुलासा

एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पलवल और फरीदाबाद में कुल एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इनमें थाना कैंप व सदर पलवल में दो-दो, और फरीदाबाद में एक दर्ज मुकदमा शामिल है। शेष मामलों की भी पुष्टि की जा रही है।

ढाटा बांधकर हथियार के बल पर देते थे वारदात को अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मुँह पर ढाटा बाँधकर और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देते थे। लूट के बाद वे नकदी या सामान आपस में बाँटकर भाग जाते थे। आरोपियों से लूटी गई राशि, वारदात में प्रयुक्त हथियार और वाहन की बरामदी के लिए आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। किशोर आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया गया। एसपी ने बताया कि लूटकांडों का मास्टरमाइंड फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static