Raid in OYO Hotels: पलवल पुलिस का देह व्यापार पर करारा प्रहार, ओयो होटल्स से युवक-युवतियों सहित 17 लोग काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 11:30 AM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल पुलिस ने होडल में नेशनल हाईवे 19 पर देह व्यापार कराने वाले ओयो गेस्ट हाउस के खिलाफ जबरजस्त कार्यवाही करते हुए देह व्यापार करने वाली युवतियों और युवकों सहित 10 युवतियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी हैडक्वाटर अनिल कुमार ने बताया कि "ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” यह बड़ी कार्यवाही की गई है। पकड़े गए सभी युवक-युवतियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही ओयो गेस्ट हाउस के संचालकों के खिलाफ और इनको चलाने में लिए किराए पर देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 

फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने ओयो होटलों में दी दबिश

पलवल डीएसपी हैडक्वाटर अनिल कुमार ने बताया कि "ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के अंतर्गत बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि होडल बाबरी मोड के नजदीक ओयो गेस्ट हाउस खुले हुए हैं, जिनके अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के आदेश पर उनके तथा साहिल ढिल्लों डीएसपी होडल के नेतृत्व में महिला टीमों के साथ छापेमारी की गईं। छापेमारी के दौरान वहां चल रहे ओयो होटलों में फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने दबिश दी। डीएसपी ने बताया कि इनमें एक स्थान से छः युवतियां जो उनकी खुद की सहमति से ग्राहकों के लिए लाई गई थी। इसके साथ ही मैनेजर/संचालक सहित 3 युवकों को भी मौके से काबू किया गया। 

वहीं दूसरे ओयो होटल से भी पांच युवतियां जो उनकी खुद की सहमति से ग्राहकों के लिए लाई गई थी, उनके साथ गेस्ट हाउस मैनेजर/संचालक सहित 3 युवकों को भी मौके से काबू किया गया। डीएसपी ने बताया कि दबिश के दौरान वहां से जो युवक-युवती पकड़े गए है, सभी आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए है । इन सेंटरों पर पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान इन दोनों स्थानों से 11 महिलाओं व मैनेजर/संचालक सहित 6 युवकों को पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया। दोनों मामलों के संबंध में थाना होडल में आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। इस प्रकार की छापामारी आगे भी भविष्य में जारी रहेगी, जिससे इन पर चल रहे अनैतिक कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static