पलवल: oyo होटल और स्पा सेंटर में चल रहा था वेश्यावृत्ति का खेल, आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां काबू
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 02:37 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग/हरिओम) : पलवल जिले में स्पा सेंटर व ओयो होटलों में देह व्यापार का धंधा लंबे समय से जोरों से चल रहा है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते लंबे समय से स्पा सेंटर और ओयो होटल संचालक बेखौफ अपना धंधा चला रहे थे।
हाल ही में पलवल में नियुक्त हुए जिला पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अब पलवल पुलिस ने ऐसे स्पा सेंटर व ओयो होटल संचालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। अब पुलिस ने स्पा सेंटर व ओयो होटल पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो युवक और 7 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में काबू किया है। अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से स्पा सेंटर व होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान दो संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी विजयपाल ने बताया कि पलवल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पलवल के ओल्ड जीटी रोड हुड्डा सेक्टर-2 मोड़ पर स्थित कृष्णा कंपलेक्स के बेसमेंट में बनी ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर एवं होडल कर्मन बॉर्डर के पास स्थित राज गेस्ट हाउस होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद पलवल एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित करके दोनों जगहों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। छापेमारी के दौरान दोनों जगहों से दो युवक एवं 7 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में काबू की गई और साथ ही दो संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने कहा कि जिला पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और पलवल में देह व्यापार का धंधा करने वाले लोगों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)