पलवल में व्यक्ति पर ईंट-पत्थरों से हमला, बेटों को बचाते चली गई पिता की जान
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:58 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार): जिले में ईंट भट्टे पर व्यक्ति पर ईंट पत्थरों से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति अपने मजदूरी करने वाले बेटों के लिए खाना लेकर ईंट भट्टे पर गया था। वहां उसके बेटों का कुछ लोगों से झगड़ा हो रहा था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का सामान्य अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पैंगलतु गांव के साहिल अपने भाई विकास और अरुण के साथ शिव भट्टा में काम करता है। वहीं गढ़ी पट्टी होडल के रोहताश, धरमू और मूला भी काम करते हैं। इन तीनों ने भाइयों से झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान उनके 50 वर्षीय पिता शीशराम खाना लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने झगड़ा रुकवाने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने शीशराम पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। फिर उन्हें भट्टे के ग्रेड से नीचे फेंक दिया। आरोपी बेटों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घायल शीशराम को पहले होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से कॉसमॉस अस्पताल और फिर आयुष्मान अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
जल्द होगी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी : पुलिस
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)