हेलिकॉप्टर से दुल्हनिया लाया हरियाणवी छोरा, देखने वालों की उमड़ी भीड़(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 06:29 PM (IST)

पलवल( दिनेश)- कहावत है कि कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने का ज़ुनून हो तो कामयाबी कदम चूमती है। इसी कहावत को  सच कर दिखाया है पलवल के पेलक गांव निवासी दीपक ने। सरहद की निगाहबानी करने वाले फौजी दिवंगत गोपाल दत्त का बेटा दीपक अपनी जीवनसंगिनी को हवाई मार्ग से अपने घर लेकर आया।

PunjabKesari

बता दें  दीपक का रिश्ता उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नंदगांव के रहने वाले मास्टर श्याम लाल शर्मा की बेटी डिंपल के साथ तय हुआ था। शादी रचाने के बाद दीपक अपनी नई नवेली दुल्हन को चोपरर्स हब कंपनी के हेलिकॉप्टर से अपने गांव पेलक ले कर आया।  बचपन में ही दीपक के सिर से उसके पिता का साया उठ गया था। भाई-बहनों में दीपक बड़ा था। पढ़ाई-लिखाई के सफर और पिता के बिना घर की चिंता ने दीपक को समय से पहले मजबूत बना दिया। दीपक ने बिना किसी के प्रेरित किए खुद को साबित कर के दिखाया।

PunjabKesari

वहीं दुल्हन बनी डिंपल ने बताया कि उन्हें इस बात खुशी है कि उनके पति दीपक उन्हें हेलिकॉप्टर से लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी शादी इतने यादगार पलों से होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static