Panchkula: चालान की रकम जा रही थी हलवाई के खाते में, ऐसे खेल कर रहे थे ट्रैफिक पुलिस के जवान
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 10:29 PM (IST)
डेस्क टीम : पंचकूला में पंचकूला-यमुनानगर हाईवे पर पुलिस कर्मियों की चालान वसूली का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। विजिलेंस की जांच में पता चला कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी चालान की राशि हरियाणा पुलिस के खाते में जमा करवाने के बजाय किसी मिठाई की दुकान के खाते में ट्रांसफर करवा रहे थे।
इस फर्जीवाड़े के आरोप में रविवार को 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस की जांच में सामने पता चला कि चालान राशि ऑनलाइन जमा करने के लिए जिस स्कैनर का उपयोग किया जा रहा था, वह हरियाणा पुलिस के खाते का नहीं बल्कि पंचकूला के ओल्ड लाइट प्वाइंट पर स्थित एक मिठाई की दुकान का था। जिससे चालान की पैसे सीधे मिठाई की दुकान मालिक यशपाल सचदेवा के खाते में भेजी जा रही थी।
ADA (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी) रोहित सिंगला ने अगस्त 2023 में विजिलेंस को शिकायत दी। सिंगला ने बताया कि हाईवे पर जलौली टोल प्लाजा के पास ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड का चालान काटा और ऑनलाइन भुगतान के लिए स्कैनर का इस्तेमाल किया। चालान की राशि जमा होने के बावजूद उन्हें कोई रसीद नहीं दी गई। बाद में जांच में पता चला कि यह राशि हरियाणा पुलिस के खाते में नहीं पहुंची।
विजिलेंस ब्यूरो की जांच में पता चला कि इस साजिश में एएसआई ओम प्रकाश, होमगार्ड जवान सचिन और एसपीओ सुरेंद्र सिंह शामिल थे। विजिलेंस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)