आखिरकार पकड़े गए Panchkula Triple Murder केस के आरोपी, बदमाशों तक ऐसे पहुंची Police

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:25 AM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मोबाइल नंबर से आरोपियों तक पहुंची। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी और 23 दिसंबर को होटल के बाहर गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी थी।

आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार उर्फ सिंदी (34) निवासी गांव सेगा जिला कैथल और मनोज उर्फ झब्बल (34) निवासी गांव कालवन जिला जींद के रूप में हुई है। 23 दिसंबर 2024 की रात बुर्जकोटिया स्थित एक होटल के बाहर पार्किंग में विनीत उर्फ विक्की, तीर्थ, और वंदना उर्फ निया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिंजौर थाने में आईपीसी की धारा 103(1), 61(2) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मोबाइल नंबर से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। इन टीमों ने हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर आज ढकोली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static