Panipat Accident: पानीपत में दर्दनाक हादसा, 2 बाइकों में टक्कर, महिला की मौत, बहु-बेटा गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:28 PM (IST)

डेस्कः पानीपत में बीती शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार सनौली कस्बे में 30 अप्रैल की देर शाम को तेज रफ्तार दो बाइकों में टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में टक्कर लगते ही संदीप, भाभी आरती, मां संतरा और दूसरी बाइक सवार प्रदीप व भतीजा प्रियांशु बाइक समेत नीचे जमीन पर गिर गए, जिनको काफी चोट लगी। 

मौके पर जुटे राहगीरों की मदद से हादसे में घायल सभी को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मां संतरा को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रदीप, संदीप, आरती को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। वहीं, भतीजे प्रियांशु को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। पुुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static