Panipat Accident: नेशनल हाईवे में धू- धूकर जली कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:16 PM (IST)

डेस्कः पानीपत में चलती कार में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह धू- धूकर जल गई। हाईवे पर अफरातफरी मच गई। कार में आग लगने की वजह से चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली लेन पर लंबा जाम लग गया। 

जानकारी के अनुसार यह हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर एनएफएल गेट के सामने एलिवेटेड रोड पर हुआ। गाड़ी में आग लगते ही कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने कार में लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच हाईवे को क्लियर करा रही है।

टायर बदलवाने जा रहा था ड्राइवर

जानकारी के अनुसार पानीपत के मॉडल टाउन का रहने वाला राजेश अपनी एमजी हेक्टर (HRO6AE0083) गाड़ी से समालखा जा रहा था। वह यहां पर अपनी एसयूवी गाड़ी के टायर बदलवाने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक उसे एसी ब्लोअर से धुआं निकलता हुआ दिखा।

इसके बाद उसने फौरन अपनी गाड़ी को साइड में लगाया। लेकिन जब तक वह उतरता तब तक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके साथ ही कंप्रेसर फटने से गाड़ी में एक तेज धमाका भी हुआ और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की ड्राइवर को कार से दूर भागना पड़ा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static