Panipat Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, बी फार्मा के 2 छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:59 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले के नारा गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ। दरअसल, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बी फार्मा के 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई और तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों छात्र करसिन्धु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी फार्मा कर रहे थे। तीनों एक बाइक पर सवार होकर मतलौडा से सफीदों की तरफ जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों दोस्त नारा गांव के पास पावर स्टेशन के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर 2 दोस्तों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कॉर्पियो गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। 

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान रवीश,सौरभ और चिराग के रूप में हुई। रविश जींद जिले के झांझ गांव का रहने वाला था जो अपने जीजा के घर नारा गांव में रहता था । वहीं चिराग की दत्ता कॉलोनी और सौरभ की सफीदों निवासी के रूप में हुई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक ग्रामीणों और वाहन चालकों ने अपने स्तर पर निजी गाड़ी में तीनों को पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static