पानीपत में टक्कर के बाद ट्रैक्टर ने बाइक को घसीटा, हादसे में एक बच्चे के पिता की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:45 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र के नंगला आर सड़क पर एक ट्रैक्टर के साथ जुड़े रोटावेटर ने बाइक को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, रोटावेटर के नीचे बाइक फंस गई, जिसे ट्रैक्टर काफी दूर तक घसीटता ले गया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार की रात करीब 9 बजे का है। धनसोली गांव से नगला पार गांव की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार 26 वर्षीय युवक इंसार घायल हो गया, जिससे राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक इंसार, तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। वह सवा साल के बच्चे का पिता था। इंसार पानीपत शहर में एक सीए के पास काम करता था। रोजाना की तरह वह बीती रात भी काम से घर लौट रहा था। रास्ते में हादसा हो गया।
रंजिश के तहत हादसे को दिया अंजामः परिजनों का आरोप
परिजनों ने बताया कि यह रंजिश के तहत भी हादसे को अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से ट्रैक्टर गांव का होने के बाद भी इंसार को मौके पर छोड़कर भाग गए। इससे ऐसा लगता है कि हादसा जानबूझकर किया गया हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)