पानीपत सिटी थाना SHO को लापरवाही बरतने पर किया लाइन हाजिर, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:52 PM (IST)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में सिटी थाना के SHO अनिल हुड्डा को काम में लापरवाही बरतने, SP के आदेशों की अनदेखी करने और फरियादियों की शिकायतों पर कार्रवाई न करने के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह पर थाने के ही सब इंस्पेक्टर कुलदीप को SHO का कार्यभार सौंपा गया है।
अनिल हुड्डा ने लगभग 4 महीने तक सिटी थाना SHO के तौर पर कार्य किया। उनके कार्यकाल के दौरान लगातार शिकायतें SP तक पहुंचती रहीं। बार-बार आगाह करने के बावजूद जब अनिल ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो अंततः SP लोकेंद्र सिंह को कार्रवाई करनी पड़ी।
चार माह पहले ही तत्कालीन प्रभारी राजबीर सिंह को लाइनहाजिर कर अनिल हुड्डा को SHO बनाया गया था। SP लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एक मामले में ई-रिक्शा में सवार व्यक्ति के 2 लाख रुपए चोरी हो गए थे। जांच में चोरी करने वाली चार महिलाओं की पहचान हो गई थी और उनके पते भी मिल गए थे। SHO अनिल को तुरंत महिलाओं को पकड़ने का आदेश दिया गया, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती और महिलाएं पुलिस की पकड़ से बच निकलीं।
इसके अलावा SP ने दो बार अनिल हुड्डा को अलग-अलग टास्क दिए थे, जो उनके थाना क्षेत्र से संबंधित थे, पर SHO ने उन टास्कों पर भी कोई काम नहीं किया। नतीजतन, SP लोकेंद्र सिंह ने उन्हें लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया। अब थाने की कमान सब इंस्पेक्टर कुलदीप को सौंपी गई है।